चोर-उचक्का को कथावाचक बना रहे हो...धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सांसद पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान!
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक सम्मेलन के दौरान कहा था कि जिस दिन तिरंगे में चांद आ गया उस दिन न तो शर्मा बचेंगे न वर्मा बचेंगे, न क्षत्रिय बचेंगे न, रविदास वाले बचेंगे और न तुलसीदास वाले बचेंगे यानी कि कोई भी हिंदू नहीं बचेगा।
पटना। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवादित बयान दिया है। बागेश्वर धाम बाबा के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री को पप्पू यादव ने चोर-उचक्का कहा है, केवल धीरेंद्र शास्त्री ही नहीं बल्कि अपने बयान में उन्होंने वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय को लेकर भी विवादित टिप्पणी की। पप्पू यादव का यह बयान सामने आने के बाद से सुर्खियों में बना हुआ है, एवं इस मामले को लेकर उनकी आलोचना हो रही है।
कौन है धीरेंद्र
पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कौन है धीरेंद्र। जब मीडिया जबाव देते हुए कहा कि वह एक कथावाचक हैं तो पप्पू यादव ने कहा कि चोर-उचक्का को कथावाचक बना रहे हो, वो ओशो है क्या, आचार्य राम मूर्ति है क्या। बता दें कि पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के 'तिरंगा पर चांद' वाले बयान को लेकर सवाल किए जाने पर यह प्रतिक्रिया दी थी। वहीं, अपने बयान के दौरान पप्पू यादव ने वृंदावन के प्रेमानंद महाराज का भी जिक्र किया।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह था बयान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक सम्मेलन के दौरान कहा था कि जिस दिन तिरंगे में चांद आ गया उस दिन न तो शर्मा बचेंगे न वर्मा बचेंगे, न क्षत्रिय बचेंगे न, रविदास वाले बचेंगे और न तुलसीदास वाले बचेंगे यानी कि कोई भी हिंदू नहीं बचेगा। उनके इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी दी प्रतिक्रिया
दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये सारी बातें बहुसंख्यक समुदाय को भड़काने वाली हैं। मैं तो कहता हूं कि जिस दिन तिरंगे में चांद लग गया, तो चार चांद हो जाएंगे।