भारत की झोली में गिरा चौथा मेडल, मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता सिल्वर
नई दिल्ली। भारत के पैरा शूटर मनीष नरवाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में 234.9 का स्कोर किया। भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का दूसरा दिन शानदार रहा। आज भारतीय पैरा एथलीटों ने एक गोल्ड सहित कुल 4 मेडल एक दिन में जीते।
इससे पहले पैरा शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा। पैरा एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता।