हिन्दू मन्दिरों की आय हिंदुओं पर खर्च हो-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
नई दिल्ली। हिन्दू मन्दिरों की आय हिन्दू संस्थाओ पर ही खर्च होनी चाहिए अभी हाल ही में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू कश्मीर का मामला सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज में 50 में से 42 सीट मुसलमान छात्रों को दी गई जो कि सैद्धान्तिक रूप से गलत है ल
हिन्दू छात्रों के हितों की रक्षा करें
जिस समुदाय से जो भी पैसा आय वह उसी में खर्च होने चाहिए। दूसरे समुदाय के छात्र मांसाहार आदि के सेवन करेंगे जिससे मर्यादा भंग होगी। अतः केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह हस्तक्षेप कर हिन्दू छात्रों के हितों की रक्षा करें जिससे असंतोष न पनपे, यह उद्गार केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने आर्य समाज अशोक विहार फेज 3 दिल्ली के उत्सव में व्यक्त किए।
गौरव आर्य के भजन ने समा बांधा
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य देवेन्द्र शास्त्री ने यज्ञ करवा कर किया।आचार्य राजू वैज्ञानिक एवं डॉ. महेश विद्यालंकार के प्रवचन हुए व गौरव आर्य के भजन ने समा बांध दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री सुमेंश सबरवाल ने किया व प्रधान अशोक जिन्दल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रमुख रूप से अनिता ग्रोवर ओमप्रकाश सूरी जीवन लाल आर्य आदि उपस्थित थेI