9 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, छत पर पतंग उड़ाने के दौरान हुआ हादसा
फिरोजपुर। बच्चों को पतंग उड़ाने में बहुत मजा आता है। कई बार पतंग उड़ाने की वजह से बच्चे मुसीबत में आ जाते हैं। अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं कि बच्चे पतंग उड़ाते हुए हादसे के शिकार हो जाते हैं। इस बीच नौ साल का बच्चा पतंग उड़ाने की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया है। दरअसल, फिरोजपुर के गांव बजीदपुर में नौ साल के बच्चे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
स्थानीय अस्पताल ले जाया गया
जानकारी के अनुसार मनमीत शर्मा (9) वासी फिरोजपुर शहर आरएसडी राज रत्तन स्कूल में कक्षा दो का विद्यार्थी था। इन दिनों स्कूल में छुट्टियां होने के चलते वह अपने नाना के घर गांव बजीदपुर गया हुआ था। घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था कि अचानक दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़ा। इसके बाद बच्चा उठ नहीं पाया। आनन-फानन में बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।