DELHI-NCR में बारिश की फुहारों के बीच लहरा कर चली ठंडी हवाएं, जानें क्या अब हो जाएगी हल्की ठंड की शुरुआत, यूपी के इन जिलों में अलर्ट

Update: 2025-10-06 08:00 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। साथ ही ठंडी-ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का भी अहसास हुआ है।

दिल्ली में हल्की ठंड की शुरुआत

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम की इस करवट से तापमान में भी खासी गिरावट आने की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके साथ ही दिल्ली में हल्की ठंड की शुरुआत हो सकती है। आने वाले दिनों में भी तापमान में वृद्धि नहीं बल्कि पहले के मुकाबले कमी ही देखने को मिलेगी।

13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में ओले भी गिरने वाले हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली, बिजनौर समेत 15 जिलों में गरज चमक के साथ ओले गिरने की आशंका जताई है। वहीं पश्चिम के 13 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

ओलावृष्टि होने की संभावना

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।

भारी बारिश का येलो अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल व आसपास के इलाकों में।

Tags:    

Similar News