BJP नेता रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास में लगी आग, तीन अग्निशमन टीम ने इस तरह पाया काबू
लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि घटना के समय पटना साहिब के सांसद प्रसाद घर पर थे या नहीं।
नई दिल्ली। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास पर आज यानी बुधवार को आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सुबह बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग स्थित सरकारी आवास पर आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि घटना के समय पटना साहिब के सांसद प्रसाद घर पर थे या नहीं। फिलहाल, मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
फायर अधिकारी ने दी जानकारी
सब-फायर ऑफिसर सुरेश एम ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। एक कमरे में आग लगी थी, जिसे अब बुझा दिया गया है। हमने वरिष्ठ अधिकारी को भी सूचित कर दिया है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अग्निशमन टीम ने 20 मिनट के अंदर आग पर पाया काबू
पटना साहिब से बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद के 21 मदरटेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित आवास पर आग की कॉल सुबह-सुबह फायर डिपार्टमेंट को मिली थी। इसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची टीम ने 20 मिनट के अंदर आग पर नियंत्रण पा लिया। गनीमत रही कि किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को पहले कोठी नंबर-2 के नाम से फोन आया था। जब मामले में जांच आगे बढ़ाई गई तो मामला कोठी नंबर-21 का निकला, जो कि रवि शंकर प्रसाद की है।