अद्भुत-ऐतिहासिक क्षण! राम मंदिर के 'शिखर' पर पीएम मोदी ने फहराया भगवा झंडा, राममय हुआ अयोध्या

Update: 2025-11-25 06:24 GMT

अयोध्या। पीएम मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना करने के बाद राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर दिया है। हर सनातनी के लिए यह एक अद्भुत और ऐतिहासिक पल है। आज पूरी अयोध्या और देश मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अद्भुत और सौंदर्य के साक्षी बन गए है। आज का दिन हर समातनी का दिन है।

ध्वज में कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ अंकित है 'ओम' 

बता दें कि राम मंदिर के शिखर पर फराया जाने वाला ध्वज 10 फीट ऊंचा और 20 फीट लंबा, समकोण त्रिभुजाकार है। इस पर एक उज्ज्वल सूर्य की छवि है, जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता का प्रतीक है, साथ ही कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ इस पर 'ओम' अंकित है।

Tags:    

Similar News