लोकसभा में अमित शाह ने पेश किए तीनों बिल! विपक्ष ने फाड़ी बिल की कॉपी, कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित

अमित शाह ने पीएम, सीएम और मंत्रियों के 30 दिन से अधिक समय तक गिरफ्तारी की दशा में पद से हटाए जाने का प्रावधान करने वाले तीन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिए।;

Update: 2025-08-20 09:09 GMT

नई दिल्ली। संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज 20वां दिन है। लोकसभी में भारी हंगामे के बीच कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष ने बिहार एसआईआर का विरोध किया। लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पेश किया गया।

अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए विधेयक

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए।

मैं चाहता हूं कि ये नैतिकता के मूल्य बढ़ें- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के आरोप पर कहा कि मैं जब झूठे मामले में जेल गया था, तब नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देकर गया था। हम इतने निर्लज्ज नहीं हैं। मैं चाहता हूं कि ये नैतिकता के मूल्य बढ़ें। अमित शाह ने पीएम, सीएम और मंत्रियों के 30 दिन से अधिक समय तक गिरफ्तारी की दशा में पद से हटाए जाने का प्रावधान करने वाले तीन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिए। उन्होंने ये तीनों बिल जेपीसी को भेजे जाने का प्रस्ताव रखा।

तीनों बिलों का सपा ने किया विरोध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीनों विधेयकों को संयुक्त संसदीय समिति को भेजने की सिफारिश की। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष की ओर से बिल की कॉपी फाड़कर केंद्रीय गृह मंत्री की ओर फेंकी गई। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने तीनों को विरोध किया है। साथ ही साथ RSP ने भी बिलों का साफ-साफ तौर पर विरोध किया है।

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025 और संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक 2025 को पेश किए जाने का विरोध करता हूं। यह शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत का उल्लंघन करता है और सरकार चुनने के अधिकार को कमजोर करता है। यह कार्यकारी एजेंसियों को तुच्छ आरोपों और संदेह के आधार पर न्यायाधीश और जल्लाद बनने की खुली छूट देता है। यह सरकार पुलिस राज्य बनाने पर तुली हुई है। यह निर्वाचित सरकार के लिए मौत की कील होगी। इस देश को पुलिस राज्य में बदलने के लिए भारत के संविधान में संशोधन किया जा रहा है।"

कांग्रेस का भी विरोध

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जब अमित शाह को गिरफ्तार किया गया था तो क्या उन्होंने अपनी नैतिकता दिखाई थी? इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझ पर जब आरोप लगे थे तो मैंने गिरफ्तारी से पहले नैतिक रूप से इस्तीफा दिया था। कोर्ट से निर्दोष साबित न होने तक मैंने कोई सांविधानिक पद नहीं लिया था।

धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईएम से जुड़ा विधेयक पेश किया

बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईएम से जुड़ा विधेयक पेश किया है।

Tags:    

Similar News