Bihar Election Result 2025: तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- 'हम जीत रहे हैं, सरकार बना रहे हैं'...
पटना। आज पता चल जाएगा कि बिहार का राजा कौन होगा। ऐसे में महागठबंधन के सीएम फेस और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर बोलते हुए कहा है कि हम जीत रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोगों की जीत होने वाली है हम जीत रहे हैं। बदलाव होगा। हम सरकार बना रहे हैं।"
पप्पू यादव ने किया BJP पर वार
जानकारी के मुताबिक बिहार चुनाव की मतगणना से ठीक पहले पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि, "बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती। बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने। महिलाओं, युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है लेकिन आप (बीजेपी) किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी. युवा बदलाव चाहती है।"
बदलाव तेजस्वी के नेतृत्व में, महागठबंधन के साथ- मनोज झा
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले राजद नेता मनोज झा ने कहा, "बिहार बदलाव की तरफ अग्रसर है। दोपहर के बाद सारी बात स्पष्ट हो जाएंगे। बदलाव तेजस्वी के नेतृत्व में, महागठबंधन के साथ।"