ChatGPT Down: चैटजीपीटी ग्लोबल लेवल पर हुआ डाउन! यूजर्स को मोबाइल ऐप और वेब पर हो रही प्रॉब्लम

OpenAI ने अपने सिस्टम स्टेटस पेज पर आउटेज की पुष्टि करते हुए बताया कि ChatGPT और उसका टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म Sora दोनों प्रभावित हुए हैं;

By :  Divyanshi
Update: 2025-06-10 12:42 GMT

नई दिल्ली। ओपनएआई के एआई चैटबॉट ChatGPT की सर्विस मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर डाउन होने की खबर सामने आई है। इसकी वजह से कई देशों में चैटजीपीटी के लाखों यूजर्स इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भारत और यूएसए में सबसे ज्यादा व्यवधान की सूचना दी गई है।

ChatGPT हुआ डाउन

ChatGPT के डाउन होने की खबरें यूजर्स द्वारा आज दोपहर लगभग 3 बजे आना शुरू हो गईं। प्लेटफॉर्म पर लगभग 800 शिकायतें दर्ज की गईं। 88% समस्याएं ChatGPT के वेब ऐप से संबंधित हैं, जबकि केवल 8% यूजर्स ने मोबाइल ऐप और 3% ने एपीआई से संबंधित शिकायतें दर्ज की हैं।

ChatGPT से सवाल पूछे जाने पर यूजर्स को बार-बार “कुछ गड़बड़ हो गई है” का मैसेज दिखा। कई लोगों ने बताया कि ChatGPT से सवाल पूछने पर नेटवर्क में एरर का मैसेज दिख रहा था। कुछ यूजर्स को दोबारा ट्राई करने का निर्देश दिया गया।

ओपनएआई ने की पुष्टि

वहीं, ओपनएआई ने अपने सिस्टम स्टेटस पेज पर आउटेज की बात स्वीकार की, जिसमें पुष्टि की गई कि ChatGPT और उसका टेक्स्ट-टू-वीडियो प्लेटफॉर्म Sora दोनों प्रभावित हुए हैं। ओपनएआई ने कहा कि ChatGPT कुछ यूजर्स को एरर दिखा रहा है, जबकि कुछ यूजर्स को देर से जवाब मिल रहे हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने आउटेज को ठीक करने की कोई समयसीमा नहीं बताई है।

Tags:    

Similar News