सीएम योगी ने नोएडा में आज मेदांता अस्पताल का किया उद्घाटन, कहा- अब गरीब आदमी के लिए इलाज करवाना मुश्किल काम नहीं

Update: 2025-11-27 10:52 GMT

नोएडा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा में हैं। CM योगी जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और साथ ही संबंधित अफसरों के साथ बैठक में हिस्सा लिया है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर-50 में मेदांता अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके लिए सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी की कंपनियां तैनात की गईं।

फ्री हेल्थ सर्विस देने का किया काम

वहीं सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि आज दुनिया बहुत आगे बढ़ गई है, और आज की मांग के हिसाब से, हम सबसे अच्छी हेल्थ सुविधाएं देने में खुद को पीछे नहीं रख सकते। 8-10 साल पहले, एक गरीब आदमी के लिए इलाज करवाना एक मुश्किल काम था। लेकिन पिछले 6-7 सालों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत, देश भर में 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक की फ्री हेल्थ सर्विस देने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में हमने इसका दायरा बढ़ाया है।

Tags:    

Similar News