सीएम योगी के संबोधन में दिखी नई उर्जा, बोले- यह मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और स्वाभिमान का प्रतीक...
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहरा दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। ऐसे में सीएम योगी ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक है।
क्या बोले सीएम योगी
यूपी के CM Yogi Adityanath ने कहा, यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और स्वाभिमान का प्रतीक है। मैं इसके लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। यह ध्वज इस बात का प्रमाण है कि धर्म का प्रकाश अमर है और रामराज्य के सिद्धांत कालजयी हैं। 2014 में जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने, तो करोड़ों भारतीयों के दिलों में जो आस्था जगी थी, वह अब इस भव्य राम मंदिर के रूप में प्रकट हो रही है। यह भगवा ध्वज धर्म, निष्ठा, सत्य, न्याय और 'राष्ट्र धर्म' का प्रतीक है।
क्या बोले आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत
आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि, "यह हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। असंख्य लोगों ने एक सपना देखा, असंख्य लोगों ने प्रयास किए, और असंख्य लोगों ने बलिदान दिया। आज उनकी आत्मा तृप्त हो गई होगी। अशोक जी (अशोक सिंघल) को आज शांति का अनुभव हुआ होगा। महंत रामचंद्र दास जी महाराज, डालमिया जी (वरिष्ठ विहिप नेता विष्णु हरि डालमिया) और असंख्य संतों, लोगों और छात्रों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया और कड़ी मेहनत की। जो लोग पृष्ठभूमि में थे, वे भी मंदिर निर्माण की उम्मीद रखते थे। मंदिर अब बन गया है, और आज, मंदिर की 'शास्त्रीय प्रक्रिया' की गई है। आज ध्वजारोहण किया गया है।"