40 साल की हुई दीपिका पादुकोण, अब नए करियर में रखेंगी कदम! जन्मदिन पर फैंस को दिया SPECIAL GIFT
मुंबई। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीं इस बार उन्होंने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। अपने जन्मदिन को इस बार दीपिका ने एक खास मकसद से जोड़ दिया। एक्टर, प्रोड्यूसर, एंटरप्रेन्योर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट के तौर पर पहचान बना चुकीं दीपिका ने अपने बर्थडे पर एक ऐसी पहल की शुरुआत की, जो आने वाली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट के लिए नए दरवाजे खोलने वाली है।
ये खास मौका फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली जेनरेशन के लिए काफी खास होने वाला है। दरअसल, एक्ट्रेस को उनके फैंस ने खूब बधाई दी है। लेकिन, रिटर्न गिफ्ट में एक्ट्रेस ने भी एक खास पहल की शुरुआत कर दी है, जो कि The OnSet Program नाम से एक नया प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म को एक्ट्रेस ने बर्थडे पर लॉन्च किया है।
वहीं ये प्लेटफॉर्म एक्ट्रेस के पहले से चल रहे प्लेटफॉर्म क्रिएट विथ मी के अगले कदम के तौर पर है। ये प्लेटफॉर्म उभरते कलाकारों के लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है। इस प्रोग्राम का मकसद देशभर से उभरते हुए क्रिएटिव कलाकारों को एक ऐसा स्टोज देना है, जहां उन्हें देखा जाए, सुना जाए और जहां वो अपने टैलेंट को एक्सपीरियंस में बदल सकें।
इस पहल के जरिए दीपिका उन युवाओं को मौका देना चाहती हैं, जो इंडियन फिल्म, टेलीविजन और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं। ये प्रोग्राम होनहार टैलेंट को ट्रेनिंग के मौके देगा, साथ ही उन लोगों के लिए भी लॉन्चपैड बनेगा, जिनके पास अपने खुद के प्रोजेक्ट्स को लीड करने की काबिलियत और एक्सपीरियंस है।
दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा कि पिछले एक साल से, मैं देश और दुनिया भर से बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म देने के बारे में बहुत गंभीरता से सोच रही थी, जहां उन्हें देखा, सुना और अनुभव किया जा सके।
वहीं उन्होंने मैं ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के लॉन्च की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुश हूं और सच में अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से आप सभी को मिलवाने का इंतजार नहीं कर सकती।