DELHI BLAST: दिल्ली में अपनी गाड़ी ले जाने से लगता है डर..., सीएम अब्दुल्ला ने कहा-हर कश्मीरी को देखा जाता है शक की निगाह से
सीएम ने कहा कि हम लोगों को किसी दूसरे की वजह से बदनाम किया जाता है;
जम्मू। दिल्ली ब्लास्ट के मामले में प्रदेश का नाम आने के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला बड़ा बयान सामने आया है। उमर अब्दुल्ला के मुताबिक दिल्ली ब्लास्ट के बाद से कश्मीर वासियों को शक की निगाह से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग बाहर यात्रा करने से डर रहे हैं क्योंकि उन सबको भी शक की निगाह से देखा जाता है, जैसे कि वो कोई हिंसक हो। सीएम ने यह बात कश्मीर के कुलगाम में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
हम लोगों को किसी ओर की वजह से बदनाम किया जाता है
सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य के मौजूदा हालातों के कारण मां-बाप अपने बच्चों को बाहर भेजना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से हमें लोग शक की निगाह से देखते हैं, तो हमें डर लगता है। जब हम लोगों को किसी दूसरे की वजह से बदनाम किया जाता है।
सीएम ने कहा- हमलोग क्या करें
दरअसल सीएम उमर अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब सबको उसी दायरे में लाने का प्रयास किया जाता है, जिसे कुछ लोगों ने किया है, तो ऐसे में हमारे लिए बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। सीएम ने आगे कहा कि यह सब कहने में अच्छा नहीं लगता, लेकिन हम लोग क्या करें?
हमलोगों को माना जा रहा इसका जिम्मेदार
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि जो भी हुआ उसके लिए कुछ लोग जिम्मेदार हैं, लेकिन ऐसी धारणा बना दी गई कि इसके लिए हम सभी दोषी हैं और हमसब इसके जिम्मेदार हैं।
राजधानी दिल्ली में कोई गाड़ी ले जाने से पहले सोचते हैं
अब्दुल्ला ने आगे कहा कि वह भी राष्ट्रीय राजधानी में जम्मू-कश्मीर रजिस्ट्रेशन वाली अपनी गाड़ी ले जाने से पहले दो बार सोचते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज कल तो जम्मू-कश्मीर रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी दिल्ली में ले जाना अपराध है।