Gmail प्राइवेसी को ना करें नजरअंदाज! अकाउंट की सुरक्षा के लिए लॉगिन एक्टिविटी नियमित रूप से करें चेक, जानें तरीके

कोई आपकी Gmail अकाउंट का गलत इस्तेमाल करेगा जिससे आपको नुकसान हो सकता है।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-16 21:30 GMT

नई दिल्ली। आज के डिजिटल युग में हर कोई इंटरनेट पर निर्भर हो गया है। खासकर Gmail अकाउंट की बात करें तो यह सिर्फ ईमेल भेजने या पढ़ने का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि हमारी कई जरूरी ऑनलाइन सेवाओं से भी जुड़ा होता है। Gmail आपकी डिजिटल पहचान का अहम हिस्सा है। ऐसे में अगर आपने सुरक्षा को नजरअंदाज किया, तो कोई आपकी Gmail अकाउंट का गलत इस्तेमाल करेगा जिससे आपको नुकसान हो सकता है। अपने Gmail अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसकी लॉगिन एक्टिविटी नियमित रूप से चेक करें ।

Gmail लॉगिन एक्टिविटी की जांच कैसे करें

1. Google अकाउंट में प्रवेश करें- अपने Google अकाउंट में लॉग इन करें।

2. सुरक्षा अनुभाग में जाएं- सुरक्षा अनुभाग में जाएं।

3. अपनी डिवाइस का प्रबंधन करें पर क्लिक करें- अपनी डिवाइस का प्रबंधन करें विकल्प पर क्लिक करें।

4. लॉगिन एक्टिविटी की समीक्षा करें- अपनी सभी डिवाइसों की लॉगिन गतिविधि की समीक्षा करें। यह देखने के लिए कि क्या कोई डिवाइस जो आपने नहीं पहचाना है, आपके खाते में लॉग इन है।

5. संदिग्ध गतिविधि पर ध्यान दें- यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है, तो तुरंत कार्रवाई करें, जैसे कि अपना पासवर्ड बदलें। डिवाइस को अनलिंक करें, और Google को सूचित करें।

मोबाइल या ब्राउजर से जानें लॉग इन डिवाइसेज

अगर आप यह पता करना चाहते है कि आपके Google अकाउंट में कौन-कौन से डिवाइस लॉग इन हैं, तो ब्राउजर में [myaccount.google.com](https://myaccount.google.com) खोलें। यहां ‘Security’ ऑपशन पर क्लिक करें। फिर नीचे स्क्रॉल करते हुए ‘Your devices’ सेक्शन तक पहुंचें और ‘Manage all devices’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इस सेक्शन में आपको उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट मिलेगी, जिनसे आपका Google अकाउंट हाल ही में एक्सेस किया गया है।

कैसे रखें अकाउंट को सुरक्षित

अगर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते है तो समय-समय पर Gmail और Google अकाउंट की लॉगिन एक्टिविटी चेक करते रहें। साथ ही ध्यान रखें कि किसी अनजान या पब्लिक डिवाइस से अकाउंट को लॉगिन ना करें। अगर किसी और डिवाइस से लॉगिन करना ज़रूरी हो, तो ‘Remember Password’ जैसे ऑप्शन को कभी न चुनें पब्लिक Wi-Fi या ओपन नेटवर्क पर Gmail इस्तेमाल करते समय खास सावधानी बरतें। टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर ऑन रखें, जिससे अतिरिक्त सुरक्षा मिले।

Tags:    

Similar News