3 और 4 सितंबर को होगी GST काउंसिल की बैठक! दूध, साबुन, TV-AC से कार-बाइक तक होंगे सस्ते, आम लोगों को मिलेगी राहत
सिन, लक्जरी और डिमेरिट गुड्स पर 40% तक टैक्स लगाने का प्रस्ताव है, जिस पर अतिरिक्त ड्यूटी भी लग सकती है।;
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज GST काउंसिल की 56वीं बैठक होगी। यह बैठक 4 सितंबर तक दिल्ली में चलेगी। इसमें जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा होगी, जिनमें टैक्स रेट कम करना, कंप्लायंस को आसान बनाना और स्ट्रक्चरल सुधार शामिल है। इस बैठक में ऐसे फैसले लिए जा सकते है जिससे मिडिल क्लास को फायदा हो सकें।
बैठक में दो मुख्य दरों पर होगी बात
जानकारी के मुताबिक जीएसटी काउंसिल सिर्फ दो मुख्य दरें, 5% और 18% रखने पर विचार कर रही है। हालांकि, मौजूदा 12% और 28% की दरें खत्म की जा सकती हैं। सिन, लक्जरी और डिमेरिट गुड्स पर 40% तक टैक्स लगाने का प्रस्ताव है, जिस पर अतिरिक्त ड्यूटी भी लग सकती है।
किन सामानों पर सबसे ज्यादा असर होगा?
बता दें कि रोजमर्रा की चीजों की इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। जैसे साबुन, शैम्पू, ब्रश, खाने-पीने का सामान 12% से घटकर 5% वाले स्लैब में आ सकती हैं। साथ ही अभी 28% वाले लग्जरी सामान और महंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का बड़ा हिस्सा घटाकर 18% में डाला जाएगा। वहीं, तंबाकू, शराब और लग्जरी कारों जैसे सामान पर 40% तक का अलग 'सिन टैक्स' लगाया जाएगा।
मिडिल क्लास को होगा फायदा
इस बदलाव से मिडिल क्लास के लिए डेली यूज आइटम सस्ते हो जाएंगे। माना जा रहा है कि लोगों की मासिक बचत बढ़ेगी और खपत भी तेज होगी। सरकार को राजस्व में करीब 50,000 करोड़ रुपये का घाटा जरूर होगा, लेकिन उम्मीद है कि बढ़ती खपत से यह घाटा पूरा हो जाएगा।