पाकिस्तान पर आर्थिक हमला करने की तैयारी में भारत, निर्मला सीतारमण ने एडीबी अध्यक्ष से की पाक की फंडिंग रोकने की मांग

भारत का कहना है कि पाकिस्तान को इन बैंकों से जो मदद मिलती है, उसका अधिकांश पैसा वो आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा के लिए इस्तेमाल करता है।;

Update: 2025-05-05 11:27 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ हर तरह से एक्शन ले रहा है। इस दौरन भारत ने पाकिस्तान को कई बड़े झटके दिए हैं। इस बीच अब सोमवार को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान को आर्थिक मदद बंद करने की मांग की है।

इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेट्टी से भी मुलाकात की और इस मांग को दोहराया है। भारत की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि आतंकवाद का संरक्षण करने वालों को आर्थिक फंड नहीं दिया जाना चाहिए।

भारत की ओर से की गई ये मांग

बता दें कि पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति के चलते दुनिया के कई बैंकों, जैसे एडीबी और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से उसे अरबों डॉलर की मदद की जाती है। वहीं अब भारत का कहना है कि पाकिस्तान को इन बैंकों से जो मदद मिलती है उसका अधिकांश पैसा वो आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा के लिए इस्तेमाल करता है।

जिसके चलते भारत ने मांग की है कि पाकिस्तान को दोबारा एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में डाल दिया जाए। साथ ही पाकिस्तान को आईएमएफ से मिलने वाले 7 अरब डॉलर के पैकेज पर भी भारत ने सवाल उठाया है।

Tags:    

Similar News