IndiGo Flights Crises: सरकार के दावे भी साबित हुए खोखले, आज भी इंडिगो की 300 फ्लाइट कैंसिल..
सरकार ने स्थिति सामान्य होने तक एयरलाइन को 10 फीसदी तक फ्लाइट कटौती करने का आदेश दिया है।;
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की समस्या रूकने का नाम नहीं ले रही है। मार्केट कैप में 21,000 करोड़ रुपए की गिरावट के बीच 9वें दिन भी हालत में सुधार नहीं हुआ। दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से यात्री फंसे नजर आए। वहीं, कई उड़ानों के अचानक रद्द होने और जानकारी न मिलने से यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। इस मामले में संसद के अंदर बीते कल यानी मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा था कि जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं संकट प्रभावित लोगों को रिफंड भी दिया जा रहा है। लेकिन केंद्रीय मंत्री के इस दावे के बावजूद हालत में कोई खास सुधार नहीं नजर आ रहा है। बता दें कि आज यानी बुधवार को भी 300 से अधिक उड़ानों को रद्द किया गया है।
10 फीसदी उड़ानों में कटौती
डीजीसीए और एविएशन मंत्रालय की कड़ी निगरानी के बीच एयरलाइन अभी भी आपरेशंस को सही करने की कोशिश में है। लेकिन सरकार ने स्थिति सामान्य होने तक एयरलाइन को 10 फीसदी तक फ्लाइट कटौती करने का आदेश दिया है। ऐसे में जिन विमानों में यात्रियों ने पहले बुकिंग कर रखी है, अगले कुछ महीनों तक यानी हर दिन कई सौ उड़ानें प्रभावित नजर आएंगी।
घर से निकलने से पूर्व जांच लें स्टेटस
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान का स्टेटस हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले ही जांच लें, क्योंकि शेड्यूल में अंतिम समय पर भी बदलाव संभव है। नये उड़ान सेवा नियमों के दूसरे चरण लागू होने के बाद इंडिगो का परिचालन अव्यवस्थित हुई है। इस दौरान 4,000 से अधिक उड़ानें रदद् की गईं, जबकि सैकड़ों उड़ानें देर से संचालित हुईं।
अहमदाबाद एयरपोर्ट में यात्री बेहाल
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी हालात लगभग वही है। इंडिगो की कई उड़ानें बाधित होने के चलते यात्रियों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। लोग एयरलाइन से लगातार अपडेट मांग रहे हैं, लेकिन स्पष्ट जानकारी न मिलने से असंतोष बढ़ रहा है।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर लंबी कतार
वहीं मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्री फ्लाइट डिसरप्शन से परेशान हैं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ यात्रियों का कहना है कि टिकट बदलने और रिफंड में भी दिक्कतें आ रही है।