मां की जिंदगी हुई वीरान: बदमाशों ने बेटे की बेरहमी से की हत्या, 35 मिनट तक तड़पता रहा बेटा...जानें पूरा मामला
दरवाजे पर दस्तक सुनकर सुनीता सबसे पहले अपने कमरे से बाहर निकलीं। उनके सामने बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए।;
सोनीपत। सोनीपत के मल्हा माजरा गांव में कड़ाके की ठंड में करीब 35 मिनट तक डर और दहशत का माहौल बना रहा। दरअसल लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने सुनीता के सामने ही उसके 26 साल के बेटे साहिल के सीने में चाकू उतार दिया। खून से सना उसका बेटा तड़पता रहा और यह भयानक दृश्य देखकर मां सहम गई। इस मामले में डीसीपी क्राइम इनचार्ज ने जानकारी दी।
पिछले हिस्से की दीवार के सहारे चढ़कर अंदर घुसे थे बदमाश
डीसीपी क्राइम इनचार्ज ने जानकारी दी है कि बदमाश देर रात करीब एक बजे घर में पिछले हिस्से की दीवार के सहारे चढ़कर अंदर घुसे। इस वजह से घर के सामने लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें नहीं आईं। पुलिस ऐसा अंदाजा लगा रही है कि घटना से पहले रेकी की गई होगी।
बदमाश दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए घर के अंदर
जानकारी के मुताबिक, दरवाजे पर दस्तक सुनकर सुनीता सबसे पहले अपने कमरे से बाहर निकलीं। उनके सामने बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। एक बदमाश ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, जबकि तीन बिना चेहरा ढके थे।
बदमाशों ने कीमती समान लूटा
दरअसल मां के सामने ही उसके बेटे साहिल के सीने में बदमाशों ने चाकू घोंपा। चाकू लगते ही बेटा साहिल फर्श पर गिर गया। फिर बदमाशों ने सुनीता को कमरे में बंद कर दिया। बदमाश ने घर के कमरों में घुसकर कीमती सामान लूट लिया। बदमाशों सुनीता बहुत डराया धमकाया। लेकिन सुनीता से जब रहा नहीं गया तो वो चिल्लाने लगीं। लेकिन पकड़े जाने के डर से बदमाश उनके कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर जाली का गेट बंद कर भाग गए।
ग्रामीणों ने खून से लथपथ साहिल को पहुंचाया अस्पताल
खून से लथपथ साहिल को देख चिल्लाते हुए सुनीता किराएदार के कमरे की तरफ भागते हुए गईं। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने साहिल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं, बदमाशों ने सुनीता का मोबाइल और कार की चाबी भी ले ली थी।
पति की हार्ट अटैक से हुई थी मौत
गौरतलब है कि सुनीता के पति राजेश की दो साल पहले ही हार्ट अटैक से मौत हुई थी। पति के निधन के बाद सुनीता ने बेटे के सहारे जीवन काट रही थी, लेकिन बदमाशों ने उसके बेटे की हत्या कर उसकी जिंदगी वीरान कर दी है।