Odisha: पत्थर खदान में धमाका...कई लोगों की मौत! दो शव बरामद

मजदूरों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।;

Update: 2026-01-04 07:54 GMT

ढेंकनाल। ओडिशा के ढेंकनाल में पत्थर खदान में धमाका हुआ है, इस कारण से खदान में कई मजदूर फंस गए हैं। हादसे में कई मजदूरों के मारे जाने की आशंका है। मजदूरों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी  के अनुसार, ढेंकनाल के गोपालपुर में अवैध पत्थर खदान में यह धमाका हुआ।

 दमकल विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची

राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत दमकल विभाग की दो टीमें मौके पर पहुंची। भारी मशीनरी की मदद से चट्टानों को काटा जा रहा है, जिससे मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके।  इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन को तेज करने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। 

 मौके पर मच गई अफरा-तफरी

अचानक हुए विस्फोट के बाद बड़े-बड़े पत्थर मजदूरों पर गिर पड़े, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई। पुलिस के मुताबिक रोड मेटल क्वारी में काम कर रहे दो मजदूरों की पत्थरों के नीचे दबने से मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है, इस मामले की जांच की जा रही है। 


Tags:    

Similar News