हमारी फिल्में प्यार, करुणा और एकता का संदेश फैलाएंगी... लाइका ग्रुप और महावीर जैन फिल्म्स का वेव्स में बड़ा ऐलान, बनाएंगे वैश्विक स्तर की नौ फिल्में
दोनों प्रोडक्शंस वेव्स से प्रेरणा लेकर कई वैश्विक स्तर की फिल्में बनाने जा रहे हैं।;
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को 'वेव्स 2025' के विजन को पेश किया था। ऐसे में इससे प्रेरित होकर लाइका ग्रुप (यूके-यूरोप) और महावीर जैन फिल्म्स ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर ले जाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों ने मिलकर अगले दो-तीन साल में वैश्विक स्तर की नौ फिल्में बनाने का ऐलान किया है। जो भारत की समृद्ध संस्कृति और कहानियों को दुनिया तक पहुंचाएंगी।
दोनों प्रोडक्शंस की खास फिल्में
लाइका प्रोडक्शंस को रजनीकांत की 'रोबोट 2.0' और मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' फ्रेंचाइजी के लिए जाना जाता है। साथ ही महावीर जैन फिल्म्स को 'ऊंचाई' जैसी फिल्मस के लिए जाना जाता है। यह अब कार्तिक आर्यन की 'नागजिला', विक्रांत मैसी श्री श्री रविशंकर की बायोपिक, इम्तियाज अली के साथ दोस्ती पर आधारित फिल्म और ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की बायोपिक जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। अब दोनों प्रोडक्शंस वेव्स से प्रेरणा लेकर कई वैश्विक स्तर की फिल्में बनाने जा रहे हैं।
डॉ. अल्लिराजा सुबास्करन और महावीर जैन ने जताई प्रतिबद्धता
'वेव्स' समिट में लाइका ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अल्लिराजा सुबास्करन और महावीर जैन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
हमारी फिल्में प्यार, करुणा और एकता का संदेश फैलाएंगी...
डॉ सुबास्करन और महावीर जैन ने संयुक्त बयान में कहा 'भारत को एक दूरदर्शी, ऊर्जावान और संवेदनशील प्रधानमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है। यह भारत की समृद्ध संस्कृति, दर्शन और ज्ञान को सिनेमाई उत्कृष्टता के साथ दुनिया तक ले जाने का सही समय है। हमारी फिल्में प्यार, करुणा और एकता का संदेश फैलाएंगी।' उन्होंने कहा कि ये नौ फिल्में पीएम पीएम के प्रति उनकी कृतज्ञता का एक छोटा-सा प्रयास हैं। पीएम मोदी भारत और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए अथक मेहनत कर रहे हैं।