PAK खिलाड़ियों को एजुकेट करना चाहिए... पाक एक्सपर्ट ने की पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ को बैन करने की मांग, निकाली भड़ास

Update: 2025-09-18 05:42 GMT

नई दिल्ली। बीते दिनों भारत-पाक के बीच एशिया कप मैच खेल गया। जिसमें इंडियन क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराने के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया तो पाक के कई पूर्व खिलाड़ियों से लेकर नेताओं तक ने भारत के खिलाफ उलटे बयान दिए। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम का गलत तरीके से उच्चारण करके बदतमीजी की है जिसके लेकर किसी भी पाकिस्तानी का कोई जबाव नहीं आया। लेकिन एक पाक एक्सपर्ट ने मोहम्मद यूसुफ को बैन करने की अपील की है। उनका कहना है कि मोहम्मद यूसुफ माफी मांगें और माफी नहीं मांगते हैं तो उनको बैन किया जाना चाहिए।

मोहम्मद यूसुफ तो खुद पहले ईसाई थे- शकील चौधरी

पाक एक्सपर्ट शकील चौधरी ने कहा कि मोहम्मद यूसुफ तो खुद पहले ईसाई थे। क्या वह इतने अनपढ़ हैं कि वह एक खिलाड़ी हैं और कमेंट्री सुनते होंगे तो उन्हें उस क्रिकेटर के नाम का सही तलफ्फुज नहीं आता, ये वह जानबूझकर कर रहे हैं।

खिलाड़ियों को एजुकेट करना चाहिए...

शकील चौधरी ने कहा कि पाकिस्तानी की क्रिकेट विंग अथॉरिटी को कोड ऑफ कंडक्ट करना चाहिए और खिलाड़ियों को एजुकेट करना चाहिए कि कौन सी बात आप कर सकते हैं और कौन सी नहीं। उन्होंने कहा कि शोएब अख्तर ने भी कहा था कि पहले हम कश्मीर फतह करेंगे, फिर भारत फतह करेंगे और फिर गजवा ए हिंद होगा। इस तरह की बातें देश की इमेज को खराब करती हैं। फिर जब आप किसी डिबेट में जाते हैं तो लोग आपसे सवाल करते हैं कि आपके खिलाड़ी इस तरह की बात करते हैं कि आप अपनी टीम को ये सिखाते हैं।

मोहम्मद यूसुफ को बैन करने की मांग

शकील चौधरी ने आगे कहा कि बजाय इसके कि खिलाड़ी क्रिकेट पर कोई बात करें, हर कोई इस्लाम का एक्सपर्ट बना हुआ है। कोई गजवा ए हिंद पर एक्सपर्ट बन गया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूसुफ को माफी मांगनी चाहिए और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनको बैन किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News