पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन, 5000 करोड़ के निवेश का टारगेट
यूपी इंडरनेशनल ट्रेड शो को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'यूपी में तेजी के साथ निवेश बढ़ा है। ओडीओपी के उद्यमियों को इस ट्रेड शो से बढ़ावा मिलेगा। जीएसटी रिफॉर्म एक क्रांतिकारी कदम है।;
ग्रेटर नोएडा। पीएम नरेन्द्र मोदी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और वैश्विक बाजार में उन उत्पादों की पहचान बनाने पर जोर दे रहे हैं। आज से शुरू हो रहे पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) का पीएम ने उद्घाटन किया। पीएम मोदी ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया।
सभी तरह के स्टाल लगे
बता दें कि इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में लगे शो में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के उत्पादों के साथ ही एमएसएमई, आइटी, स्टार्टअप, डिफेंस व एयरोस्पेस, हस्तशिल्प व हथकरघा, फार्मा, सिविल एविएशन, पर्यटन, सरकारी विभागों के स्टाल लगे हैं।
25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा
जानकारी के मुताबिक 'अल्टीमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर' की थीम पर आधारित यह व्यापार शो 25 से 29 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें रूस एक भागीदार देश के रूप में शामिल होगा। इस व्यापार शो में 2,400 से अधिक प्रदर्शक, 1,25,000 B2B आगंतुक और 4,50,000 B2C आगंतुक भाग लेंगे।
सीएम योगी ने पीएम मोदी को बताया नए भारत का शिल्पकार
यूपी इंडरनेशनल ट्रेड शो को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'यूपी में तेजी के साथ निवेश बढ़ा है। ओडीओपी के उद्यमियों को इस ट्रेड शो से बढ़ावा मिलेगा। जीएसटी रिफॉर्म एक क्रांतिकारी कदम है। युवा अब नौकरी देने वाले बन रहे हैं। यूपी में निवेश के लिए कंपनियों में उत्साह दिख रहा है. ट्रेड शो में एक मंच पर व्यापारी और खरीदार हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। हर व्यक्ति को बिना भेदभाव के योजना का लाभ मिला है। पीएम मोदी नए भारत के शिल्पकार हैं।'