बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे पीएम मोदी, देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक और विकास परियोजनाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी 17 जनवरी को मालदा से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन गुवाहाटी और हावड़ा (कोलकाता) के बीच चलेगी, जिससे पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
जनसभाएं और रैलियां
17 जनवरी: प्रधानमंत्री मालदा (उत्तर बंगाल) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
18 जनवरी: वह दक्षिण बंगाल के हावड़ा में 'परिवर्तन संकल्प सभा' को संबोधित कर सकते हैं।
चुनावी दृष्टि से दौरा महत्वपूर्ण
जानकारी के मुताबिक यह दौरा 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।