ध्वजारोहण से पहले सप्तऋषि मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, शेषावतार और अन्नपूर्णा मंदिर में भी करेंगे दर्शन

Update: 2025-11-25 05:10 GMT

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भगवा ध्वज फहराएंगे। श्रीराम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए राम मंदिर पहुंचे। यहां वीआईपी गेट नंबर नंबर-11 से मंदिर में प्रवेश किया। सबसे पहले सप्त ऋषि मंदिर में दर्शन किए है।

शेषावतार मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में भी करेंगे दर्शन

बता दें कि पीएम मोदी सप्त ऋषि मंदिर में दर्शन करने के बाद फिर शेषावतार मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। दर्शन के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।

सप्तऋषि मंदिर में किए दर्शन

प्रधानमंत्री सप्तऋषि मंदिर पहुंच गए हैं। वहां पर उन्होंने महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी मंदिर में शीश झुकाया। 

Tags:    

Similar News