Punjab Floods: CM भगवंत मान ने अस्पताल से लाइव होकर की कैबिनेट बैठक, बाढ़ग्रस्त किसानों के लिए किए बड़े एलान, जानें क्या-क्या
मान सरकार ने फैसला लिया कि बाढ़ में आए रेत को भी किसान बेच सकेंगे। पंजाब सरकार ने जिसका खेत, उसकी रेत योजना को मंजूरी दी।;
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अस्पताल से लाइव होकर कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 20000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे जमीन वाले किसानों को मिट्टी उठाने की अनुमति दी जा रही है। किसान अपनी इच्छानुसार मिट्टी भी बेच सकते हैं।
जिसका खेत, उसकी रेत योजना को मंजूरी
खराब सेहत की वजह से वो तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। मान सरकार ने फैसला लिया कि बाढ़ में आए रेत को भी किसान बेच सकेंगे। पंजाब सरकार ने जिसका खेत, उसकी रेत योजना को मंजूरी दी। बाढ़ग्रस्त इलाके में किसानों को माइनिंग का अधिकार दिया गया।
आप ने किया पोस्ट
आम आदमी पार्टी ने एक्स पोस्ट में कहा, "पंजाब और पंजाबियों के लिए यह है CM मान का जज्बा। मुख्यमंत्री की तबीयत खराब है, उन्हें अस्पताल में Drip लगी हुई है। लेकिन फिर भी पंजाब के प्रति अपनी जिम्मेदारी वह पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। आज बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों को लेकर पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान CM भगवंत मान मीटिंग में अस्पताल से ही जुड़े और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। एक-एक पंजाबी की सेवा में भगवंत मान पूरी तरह से समर्पित हैं।"