Road Accident in Barabanki : बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर रोडवेज की बस पर पेड़ गिरने से, चार महिलाओं सहित एक ड्राइवर की मौत, यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये आर्थिक मदद करने की घोषणा की

बारिश के दौरान हुए हादसे के कारण राहत व बचाव कार्य में भी देर हो गई;

By :  Aryan
Update: 2025-08-08 12:38 GMT

बाराबंकी। बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ मार्ग पर रोडवेज की बस पर गूलर का पेड़ गिर गया। पेड़ बस के अगले हिस्से पर जा गिरा। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। जिनमें चार महिलाएं हैं इसके अलावा एक ड्राइवर है।

बस में कुल 40 यात्री सवार थे

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एक महिला की पहचान शहर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा की निवासी शिक्षा मेहरोत्रा, 53 वर्ष के रूप में हुई है। तीन अन्य महिलाओं की आयु 40 से 45 साल के बीच बताया जा रहा है। बस के ऊपर गिरे पेड़ को काटकर लोगों को निकाला गया। हादसे के बाद कई यात्री खिड़की से कूदकर बाहर आए। बारिश के दौरान हुए हादसे के कारण राहत व बचाव कार्य में भी देर हो गई

पांच लाख रुपये मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराने का आदेश दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने घायलों के शीघ्र अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम हरख में स्थित राजा बाजार के पास पेड़ गिरा

जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम हरख में स्थित राजा बाजार के पास बाराबंकी से सवारियों को लेकर हैदरगढ़ जा रही बस पर पेड़ गिर पड़ा। पेड़ इतनी तेज गिरा कि बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी

बारिश के दौरान पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। बस के अंदर फंसे लोगों की चीखें दिल को दहला देने वाली थी। वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को काटा।

सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया

सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया है कि हादसे में चार महिला व एक ड्राइवर सहित कुल पांच की मौत हुई है। बस में सवार एक यात्री नादिया ने बताया कि वो देवाशरीफ होकर वापस लौट रही थीं कि रास्ते में ये हादसा हो गया। हादसे में उनकी मां घायल हुई हैं।

ट्रेनिंग के लिए जा रही शिक्षिका ने बताया

शिक्षिका शैल कुमारी, कोटवा निवासी ने बताया कि वह असंद्रा ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं। अचानक बस चालक ने जोर से आवाज लगाई और उसी समय बस पर पेड़ गिर गया, जिससे कई यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे बाद पेड़ को काटकर हटाया गया तब जाकर यात्री बाहर निकले हैं।


Tags:    

Similar News