बिहार में रामजन्मभूमि के तर्ज पर 882 करोड़ से बनेगा सीता मंदिर, 8 अगस्त को अमित शाह करेंगे भूमिपूजन, जानें कहां बनेगा मंदिर
नए मंदिर का डिजाइन अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया है।;
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर हैं। जहां 7 अगस्त की रात 9:30 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 8 अगस्त की सुबह वे सीतामढ़ी के पुनौराधाम के लिए रवाना होंगे। उनका मुख्य उद्देश्य वहां मां जानकी मंदिर के भव्य निर्माण के लिए भूमिपूजन एवं शिलान्यास करना है। इस ऐतिहासिक आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति और धार्मिक गुरु शामिल होंगे। प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हिंदू धर्म का प्रमुख स्थल है पुनौराधाम मंदिर
पुनौराधाम को माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है और यह हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। नए मंदिर का डिजाइन अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया है। बिहार के पर्यटन मंत्री के अनुसार, इस मंदिर की ऊंचाई अयोध्या के राम मंदिर से 5 फीट कम रखी गई है। जहां अयोध्या का मंदिर 161 फीट ऊंचा है, वहीं पुनौराधाम का सीता मंदिर 156 फीट ऊंचा होगा।
882 करोड़ रुपये से बनेगा मंदिर
इस मंदिर का निर्माण 882 करोड़ रुपये के बजट से किया जाएगा। बता दें कि इस मंदिर को 36 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। बिहार सरकार का इरादा इसे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीर्थस्थल बनाने का है। मंदिर परिसर में धर्मशालाएं, पर्यटन सुविधाएं और अन्य आधुनिक व्यवस्थाएं भी विकसित की जाएंगी।
सुरक्षा के कड़े इतंजाम
जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने पुनौराधाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर, भूमि पूजन स्थल, हेलीपैड, पार्किंग और यातायात प्रबंधन का निरीक्षण किया। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण, साउंड सिस्टम और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।