अखिलेश के रूट में तनातनी! जिद पर अड़ी सपा, आजम खान से मुलाकात के लिए हेलि से रवाना होंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव अगर रामपुर वाया मुरादाबाद जाने पर सहमत नहीं हुए, तो उनको लखनऊ में ही रोका जा सकता है।;

Update: 2025-10-08 05:48 GMT

रामपुर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज रामपुर में पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे। बता दें कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आजम खान और अखिलेश यादव की यह पहली मुलाकात है। ऐसे में आजम से मुलाकात के लिए अखिलेश के रामपुर दौरे को लेकर समाजवादी पार्टी और प्रशासन के बीच तनाव जारी है। सपा के मुताबिक अखिलेश यादव लखनऊ से चार्टर प्लेन के जरिये बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रामपुर जाएंगे। लेकिन प्रशासन ने अखिलेश के रामपुर दौरे को लेकर अलग प्लान बनाया है।

जिद पर अड़ी सपा

दरअसल प्रशासन की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव का प्लेन मुरादाबाद में उतरेगा। सपा ने अखिलेश के रामपुर दौरे के लिए मुरादाबाद का रूट लेने लेने से फिलहाल मना कर दिया है। प्रशासन मुरादाबाद के रास्ते जाने के लिए अखिलेश यादव को मनाने में जुटा है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव अगर रामपुर वाया मुरादाबाद जाने पर सहमत नहीं हुए, तो उनको लखनऊ में ही रोका जा सकता है। हालांकि सपा ने अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा है कि अखिलेश बरेली के रास्ते ही आजम खान से मिलने रामपुर जाएंगे।

जौहर यूनिवर्सिटी में उतरेगा अखिलेश यादव का हेलि

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बरेली से हेलीकॉप्टर के जरिए रामपुर जाएंगे। जिसके बाद दोपहर 12 बजे रामपुर जौहर विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे। जौहर विश्वविद्यालय से कार के जरिए आजम खान के घर जाएंगे।

मुलाकात से पहले आजम खान ने रखी शर्त

जानकारी के मुताबिक रामपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले ही पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने उनके सामने एक शर्त रख दी है। आजम खान ने कहा है कि अखिलेश यादव अकेले आएं, सपा अध्यक्ष से केवल वह मुलाकात करेंगे, उनके अलावा परिवार का कोई सदस्य नहीं मिलेगा।

Tags:    

Similar News