Test Match: दक्षिण अफ्रीका से पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू, भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा
भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने की तैयारी में;
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका से पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। टेस्ट मैच के पहले दिन बुमराह की शानदार गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका की टीम 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं जुटाई थी। दूसरे दिन भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर देने की कोशिश करेगा।
बुमराह ने 5 विकेट लिए
लंबे समय के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में मैदान में हो रहे टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। साउथ अफ्रीका को यह फैसला ज्यादा देर तक जमा नहीं। उनके बल्लेबाज लगातार आउट होते चले गए। जिसके पीछे जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी रही। बुमराह ने 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।