महागठबंधन बिहार के लोगों का हक खा जाने वाला है...बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना! आरक्षण को लेकर यह कहा

मनोज तिवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने समाज के हर तबके को समानता का अधिकार देने की दिशा कदम बढ़ाया है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-09 07:54 GMT

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा बयान दे दिया है।

आरक्षण का उठाया मुद्दा

उन्होंने आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज देश में कोई भी जाति ऐसी नहीं बची जो कि आरक्षण के दायरे में नहीं आती हो। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने समाज के हर तबके को समानता का अधिकार देने की दिशा कदम बढ़ाया है।

सामाजिक न्याय की भावना को मिली मजबूती

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बाद अब सवर्ण वर्ग यानी ब्राह्मण, ठाकुर, भूमिहार और मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके को भी 10% आरक्षण दिया गया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह फैसला पीएम और सीएम ने मिलकर लिया है। इससे सामाजिक न्याय की भावना को मजबूती मिली है। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि यह उनलोगों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जिनके पास आरक्षण सुविधा नहीं थी।

महागठबंधन पर कसा तंज

मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की सारी खुशियां खाने वाली महागठबंधन और लालटेन पार्टी है। महागठबंधन बिहार के लोगों का हक खा जाने वाला है।

जनता को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं

उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार में ‘जंगलराज’ के प्रतीक रहे, अब वही लोग जनता को भ्रमित करने की कोशिश में लगे हैं। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि ये वही लोग हैं जो पहले सत्ता में रहते हुए समाज को बांटने का काम करते थे, लेकिन अब जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है।गौरतलब है कि मनोज तिवारी ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता जाति और धर्म की राजनीति पर ध्यान न देकर विकास और स्थिरता के नाम पर वोट देगी।


Tags:    

Similar News