DELHI-NCR में बदला मौसम का मिजाज! अक्टूबर में हुआ दिसम्बर का एहसास, सड़कें जलमग्न होने से जगह-जगह लगा जाम
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज दोपहर के अचानक मौसम का मिजाज बदला। दिल्ली-नोएडा सहित आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिसके बाद तापमान में गिरावट तो आई है लेकिन लोगों के लिए ये बारिश परेशानी भी लेकर आया है। क्योंकि बारिश से शहर में जलजमाव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है।
आसमान में छाए काले बादल
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में काले बादल छा गए और कई हिस्सों में तेज बारिश होने से लोग हैरान हो गए। खासकर के ये समय ऑफिस से घर जाने का होता है। लेकिन बारिश की वजह से लोगों को दफ्तर से घर जाने में काफी परेशानी होगी। वहीं बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर में अक्टूबर में दिसम्बर की ठंड का एहसास हो रहा है। IMD ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए येलो और औरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें हल्की गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है।