देश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार, लोगों को तपती गर्मी से मिल सकती है राहत

उत्तर प्रदेश हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश के आसार;

By :  Aryan
Update: 2025-05-01 04:49 GMT

नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हो गए हैं। बरसात होने से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने देश के कई इलाकों में बरसात होने की बात कही है।

कई राज्यों में बारिश की संभावना

एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी है, वहीं कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 1 मई को दिल्ली-एनसीआर, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और हरियाणा-पंजाब में बादलों की आवाजाही का दौर जारी रह सकता है। 

अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी

इस दौरान धूल भरी आंधी के साथ बारिश और बिजली कड़कने की उम्मीद है। यूपी के मौसम की तो यूपी में अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 4 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में धूल भारी आंधी, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News