लेस्बियन फ्रेंड के साथ मिलकर अपने पांच वर्षीय बेटे को मार डाला, पूरी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान
पति को पत्नी के लेस्बियन अफेयर के बारे में पता चला था, जिसके चलते घर में आए दिन झगड़े होते थे;
चेन्नई। एक मां का कलेजा क्या इतना कठोर हो सकता है कि वो अपने ही जिगर के टुकड़े की जान ले ली। बता दें कि तमिलनाडु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। कृष्णागिरी जिले में में मां और उसकी प्रेमिका ने 5 महीने के बेटे की हत्या की। जिसे सुन हर कोई हैरान है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला चिन्नट्टी गांव का है। आरोपी महिला का नाम भारती है। आरोप है कि 25 वर्षीय भारती ने अपनी समलैगिंक प्रेमिका सुमित्रा के साथ मिलकर उसी पांच साल के मासूम की जान ले ली जिसको उसने नौ माह तक अपने गर्भ में रखने के बाद पांच माह तक पाला पोसा। बताया जा रहा है कि भारती की शादी सुरेश के साथ हुई थी और उसके दो और बच्चे (5 और 3 साल की बेटियां) भी हैं।
गला दबाकर की थी बेटे की हत्या
जानकारी के मुताबिक सुरेश को पत्नी के लेस्बियन अफेयर के बारे में पता चला था, जिसके चलते घर में आए दिन झगड़े होते थे। 2 नवंबर को भारती ने कथित रूप से अपने बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी और परिवार को बताया कि बच्चे की अचानक मौत हो गई है। परिवार ने बिना शक किए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन सुरेश को अपनी पत्नी पर शक हुआ और उसने केलमंगलम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मोबाइल से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस को भारती के फोन से बच्चे की तस्वीर मिली, जो उसने अपनी लेस्बियन दोस्त सुमित्रा को भेजी थी। मोबाइल चैट्स और तस्वीरों से दोनों के बीच घनिष्ठ संबंध की पुष्टि हुई। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया और पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।