Trade War:राष्ट्रपति ट्रंप ने 14 देशों को दिया झटका! जापान और दक्षिण कोरिया सहित इन देशों पर इतना प्रतिशत टैरिफ लगाने का किया ऐलान
कई देशों को पत्र भेज दिए गए हैं और चेतावनी दी गई है कि अगर 1 अगस्त तक व्यापारिक समझौते नहीं हुए तो फिर बढ़ी हुई सीमा शुल्क की नई दरें लागू कर दी जाएंगी।;
नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के 14 देशों को टैरिफ का झटका दिया है। दरअसल, ट्रेड वॉर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दबाव बनाने की अपनी रणीनीति के तहत अमेरिका निर्यात करने वाले जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक व्यापारिक साझीदार देशों के ऊपर नए टैरिफ का ऐलान किया है। वहीं ये टैरिफ की दरें 25 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक रखी गई हैं। इसे 1 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा।
ट्रंप ने पहले पत्र जापान और दक्षिण कोरिया को भेजा
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कई देशों को पत्र भेज दिए गए हैं और चेतावनी दी गई है कि अगर 1 अगस्त तक व्यापारिक समझौते नहीं हुए तो फिर बढ़ी हुई सीमा शुल्क की नई दरें लागू कर दी जाएंगी। हालांकि पहले पत्र जापान और दक्षिण कोरिया को भेजा गया। वहीं बाद में ऐसा ही नोटिस अन्य 12 देशों को भेजा गया है, जिनमें- दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, कंबोडिया, मलेशिया, लाओस, बांग्लादेश, म्यांमार, बोस्निया, सर्बिया, कजाकिस्तान और ट्यूनिशिया शामिल है।
ट्रेड डील में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई
वहीं इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नई दरों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि बातचीत अभी कुछ देशों के साथ जारी रहेगी। ट्रंप ने कहा कि ब्रिटेन, चीन और वियतनाम के साथ पहले ही डील पर मुहर लग चुकी है। वहीं उनका कहना है कि भारत के साथ अंतिम समझौते के करीब हैं। ट्रंप ने कहा कि कुछ अन्य देशों ने इस ट्रेड डील में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है, इसलिए उन्हें बिना किसी बातचीत के ही नोटिस भेज दिया गया है।
ट्रंप ने धमकी दी
दरअसल, ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर इन देशों ने जवाबी शुल्क लगाया तो अमेरिका की ओर से फिर उसी हिसाब से और बढ़ाकर टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के इस कदम ने एक बार फिर से बाजार, नीति निर्धारकों और व्यवसायियों के सामने नई अनिश्चितताएं पैदा कर दीं है। वहीं ये सब ऐसे समय में हो रहा है जब पहले से ही महंगाई, वैश्विक धीमी आर्थिक रफ्तार और सप्लाई चेन की चुनौतियों से वे जूझ रहे हैं।
इन देशों पर लगाया जा सकता है इतना प्रतिशत टैरिफ
बता दें कि ट्रंप ने जिन 14 देशों के ऊपर नए टैरिफ का ऐलान किया है। उनमें जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, कजाकिस्तान और ट्यूनिशिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता जबकि दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत, लाओस और म्यांमार 40 प्रतिशत, इंडोनेशिया 32 प्रतिशत, बांग्लादेश 35 प्रतिशत, थाईलैंड और कंबोडिया 36 प्रतिशत, बोस्निया और Herzegovina पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।