व्हाइट हाउस पर फायरिंग के बाद एक्शन में ट्रंप! ग्रीन कार्ड इंटरव्यू दे रहे लोगों को हिरासत में लिया, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
नई दिल्ली। व्हाइट हाउस पर फायरिंग के बाद ट्रंप एक्शन में आ गए हैं। अमेरिका में ग्रीन कार्ड प्रक्रिया से जुड़े लोगों के लिए हालात बदलते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सैन डिएगो के USCIS कार्यालय में ग्रीन कार्ड इंटरव्यू देने आए लोगों को मौके पर ही हिरासत में लिया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अमेरिकी नागरिकों के पति या पत्नी हैं और जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
इन लोगों पर कोई अपराध दर्ज नहीं
इमिग्रेशन वकील सामन नस्सेरी ने बताया कि अब वे लोग निशाने पर हैं जिनकी वीजा वैधता समाप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में उनके 5 क्लाइंट्स को इंटरव्यू के दौरान ही हथकड़ी लगाकर हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि इन लोगों पर कोई अपराध दर्ज नहीं है और वे सिर्फ वीजा समय सीमा पार कर अमेरिका में रह रहे थे। उनके अनुसार, इनमें से सभी की शादी अमेरिकी नागरिकों से हुई है और वे नियमित प्रक्रिया के तहत स्थायी निवास (ग्रीन कार्ड) के लिए आवेदन कर रहे थे।
इमिग्रेशन समुदाय में डर बढ़ा
वकील हबीब हासबिनी ने भी पुष्टि की कि उनके कई क्लाइंट्स को USCIS सैन डिएगो दफ्तर में इंटरव्यू के दौरान हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई 12 नवंबर के बाद अधिक तेजी से बढ़ी है। हासबिनी ने कहा कि अभी तक ये गिरफ्तारी केवल सैन डिएगो USCIS कार्यालय तक सीमित दिखाई दे रही है, लेकिन इससे इमिग्रेशन समुदाय में डर बढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार ICE और USCIS मिलकर उन लोगों को हिरासत में ले रहे हैं जो इंटरव्यू देने USCIS दफ्तर पहुंचे, लेकिन जिनका स्टेटस अवैध है।