ट्रंप का टैरिफ वार, रूसी तेल को लेकर भारत को दी धमकी! भारत-अमेरिका के रिश्तों में तनाव के आसार ...
ट्रंप की नई चेतावनी से भारत-अमेरिका के रिश्तों में एक बार फिर से तनाव बढ़ने की आशंका है।;
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से चर्चा में हैं। वेनेजुएला के खिलाफ लिए गए एक्शन के बाद उन्होंने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगा दिया था। ट्रंप ने फिर से भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि टैरिफ और अधिक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के साथ ही रूस का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी बहुत अच्छे आदमी हैं
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने का जिक्र करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर वे असल में मुझे खुश करना चाहते थे, पीएम मोदी बहुत अच्छे आदमी हैं। वह एक अच्छे इंसान हैं। उन्हें पता था कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने से मैं खुश नहीं था। मुझे खुश करना जरूरी था। यदि वह रूसी तेल खरीदना जारी रखते हैं तो हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं।
ट्रंप ने भारत पर लगाया था टैरिफ
दरअसल ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। वे भारत के रूस से तेल खरदीने को लेकर खुश नहीं थे और उन्होंने कई बार इसका जिक्र भी किया। ट्रंप के फैसले की वजह से दोनों देशों के बीच लंबे वक्त तक ट्रेड डील भी नहीं हो पाई।
भारत और रूस के हैं पुराने संबंध
बता दें कि भारत और रूस के पुराने संबंध हैं और दोनों देशों के बीच व्यापार भी होता है। लेकिन ट्रंप को इस बात से नाराजगी है। वहीं इन दिनों ट्रंप वेनेजुएला में किए गए ऑपरेशन को लेकर भी चर्चा में हैं। अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को गिरफ्तार कर लिया है और अब उनके खिलाफ मुकदमा भी चलाया जा रहा है।
भारत-अमेरिका रिश्तों पर असर
ट्रंप की नई चेतावनी से भारत-अमेरिका के रिश्तों में एक बार फिर तनाव बढ़ने की आशंका है। हालांकि, टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में थोड़ी नरमी भी देखी गई थी। ट्रंप ने तब कहा था कि वह पीएम मोदी के हमेशा दोस्त रहेंगे।