वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से बरपाया कहर! 10 छक्के लगाकर किया रनों की बरसात, 19 गेंदों पर जड़ा तूफानी फिफ्टी

Update: 2026-01-05 17:00 GMT

नई दिल्ली। वैभव सूर्यवंशी छोटे से उम्र में बड़े कारनामे कर रहे हैं। यहां तक कि सूर्यवंशी की धुआंदार बल्लेबाजी के आगे बड़े- बड़े बॉलर भी घुटने टेकने पर मजबूर हो जाते हैं। दरअसल आज सूर्यवंशी के बल्ले से रनों की बरसात हुई है। वहीं आज उन्होंने एक दो नहीं बल्कि छक्कों की झड़ी लगा दिया है। 

19 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जड़ा

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 यूथ ODI सीरीज के दूसरे मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर दिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 8 छक्कों की मदद से महज 19 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के दौरान सिर्फ 2 बार सिंगल लिया। वैभव अर्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे कि तभी 9वें ओवर में माइकल क्रुइस्काम्प की गेंद पर खराब शॉट खेलने के कारण कैच आउट हो गए। 

अफ्रीकी टीम 49.3 ओवरों में 245 रनों पर ढेर 

वहीं वैभव ने 24 गेंदों पर 68 रन बनाने का कमाल किया, जिसमें एक चौका और 10 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 283 का रहा। हालांकि इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 49.3 ओवरों में 245 रनों पर ढेर हो गई। जेसन रोल्स ने शानदार शतक जड़ा। जेसन ने 113 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 114 रनों की पारी खेली। भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से किशन कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, आर एस अम्बरीश ने 2 विकेट चटकाए। कनिष्क चौहान और खिलन पटेल के हाथ एक-एक सफलता लगी।

टीम की कमान संभाल रहे वैभव शानदार फॉर्म में

वैभव सूर्यवंशी जिस भी मैच में बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो उनके बल्ले से धुआंधार पारी की उम्मीद बढ़ जाती है। हालांकि, मौजूदा सीरीज के पहले मैच में वह ऐसा करने में नाकाम रहे। वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। पहले मैच में बुरी तरह से फेल होने के बाद उनके बल्ले से यह विस्फोटक पारी आई। पिछले मैच में उनके बल्ले से 12 गेंदों में सिर्फ 11 रन आए थे। आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे वैभव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों पर 190 रन ठोके थे, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। अब यूथ ODI सीरीज में उन्होंने एक बार फिर बल्ले से विस्फोटक पारी खेलते हुए फैंस को झूमने का शानदार मौका दिया है।

Tags:    

Similar News