दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने पहले सेशन में खोया पांचवां विकेट, कुलदीप यादव को मिली सफलता

वेस्टइंडीज के के खिलाड़ी मैदान में संघर्ष कर रहे;

By :  Aryan
Update: 2025-10-12 04:58 GMT

नई दिल्ली। दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने पहले सेशन में खोया पांचवां विकेट। भारत की तरफ से गेंदबाजी कर रहे स्पिनर कुलदीप यादव को सफलता मिली है। वेस्टइंडीज के सामने फॉलोअप बचाने का टारगेट है। भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। सबसे ज्यादा यशस्वी जायसवाल ने रन बनाए थे। 

पांचों विकेट स्पिनर को मिले 

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत में पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज 163 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी है। सभी पांचों विकेट स्पिनर को मिले हैं। तीन विकेट रवींद्र जडेजा और दो विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किए हैं। भारतीय फास्ट बॉलर को अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है। वेस्टइंडीज क्रिकेट की टीम इस समय मैदान पर संघर्ष करते हुई नजर आ रही है।

पहला टेस्ट भारत ने जीता है 

वेस्टइंडीज से भारत का दो मैच का सीरीज चल रही है। पहला टेस्ट मैच भारत ने वेस्टइंडीज को 100 रन से अधिक और पारी की हार से हराया था। सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच दिल्ली का अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है। इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।

Tags:    

Similar News