कब और कहां देख पाएंगे IND vs NZ के बीच पहला वनडे मुकाबला ! रोहित और विराट पर होगी सबकी निगाहें
नई दिल्ली। साल का पहला वनडे सीरीज 11 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं ये मैच टीम ईंडिया के लिए काफी खास होने वाला है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपनी तैयारी को परखने उतर रही है। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद टी20 मुकाबले होंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से यह सीरीज खास मानी जा रही है।
कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का पहला वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला सीरीज की शुरुआत करेगा और दोनों टीमों की नजर जीत के साथ आगाज करने पर होगी।
कहां होगा मुकाबला
पहला वनडे मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का नया केंद्र बनकर उभरा है और यहां बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
कितने बजे शुरू होगा मैच
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस ठीक आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा।
टीवी पर कहां देखें लाइव मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर इस मुकाबले का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
OTT पर कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
पिछले मुकाबलों में किसका रहा दबदबा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हालिया वनडे मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। पिछले पांच वनडे मैचों में भारत ने सभी मुकाबले जीते हैं, जिनमें कुछ जीतें बड़े अंतर से भी दर्ज हुई हैं। इससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास जरूर ऊंचा होगा।