सर्दी का सितम जारी: ठंड और कोहरे की दोहरी मार, कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने 13 जिलों में किया अलर्ट जारी
इसके मद्देनजर माैसम विभाग ने आज यानी सोमवार के लिए 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट संभावना जताई है।;
लखनऊ। यूपी में ठंड का कहर जारी है। बीते कल यानी रविवार को प्रदेश के पश्चिम व तराई के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ी। कोहरे की मार और ठंडी पछिया हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। कानपुर, इटावा, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई आदि जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री के आसपास था। कानपुर में सबसे अधिक सर्दी रही। इसके मद्देनजर माैसम विभाग ने आज यानी सोमवार के लिए 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट संभावना जताई है।
इन शहरों में होगा शीतलहर का प्रकोप
वरिष्ठ मौसम अधिकारी ने जानकारी दी कि आज यानी सोमवार को कानपुर और इटावा में आंशिक शीतलहर होने की संभावना है। वहीं पहाड़ों से आ रही पछिया हवा के असर से प्रदेश भर में कई जिलों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट के आसार हैं।
यहां घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
सहारनपुर, बिजनोर ,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है।
शीत दिवस के आसार
कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया,कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती,अयोध्या, अंबेडकर नगर व आसपास के इलाकों में शीत दिवस के आसार हैं।