कफ सिरप मामले को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना! 'वन डिस्ट्रिक वन माफिया' और SIR का किया जिक्र, जानें पूरा मामला
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आजम खान, गायत्री प्रजापति और रामाकांत यादव जैसे नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर परेशान करने का भी आरोप लगाया है।;
लखनऊ। सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कफ सिरप मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में 'वन डिस्ट्रिक वन माफिया' का प्रोग्राम चला रही है। सरकार ने काफी घोटाला किया है। सपा अध्यक्ष ने अपनी सरकार की कामयाबी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पीछे ले जा रही है।
मौजूदा सरकार में विकास का काम रुक गया है
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में विकास का काम रुक गया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में सठियांव चीनी मिल रिकॉर्ड समय में बनाई गई थी, जो प्रदेश की सबसे आधुनिक मिलों में एक थी। यदि उसका विस्तार होता तो एथेनॉल, बिजली, फर्टिलाइजर और बायो फर्टिलाइजर के उत्पादन से हजारों लोगों को रोजगार मिलता। अगर आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती हालात कुछ और होती। लेकिन सरकार की लापारवाही की वजह से सभी परियोजनाएं ठप हो गईं।
सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ने, बुनकरों को सुविधा देने, उद्योग लगाने और सस्ती बिजली मुहैया कराने के मकसद से बनाया था। लेकिन जिस तरह का काम होना चाहिए था वो नहीं हुआ। सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और ठेकेदारों के जरिए गलत काम करवा रही है।
सरकार नोटबंदी, जीएसटी और कोविड में जनता को उलझाती रही
बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार नोटबंदी, जीएसटी और कोविड में जनता को उलझाती रही है। अब एक नया मुद्दा SIR है, जिसके नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधार को पहचान के तौर पर स्वीकार न करना सरकार की संदिग्ध नीति दर्शाता है।
कफ सिरप मामले पर बोला हमला
बता दें कि दवाओं और कफ सिरप से जुड़े बड़े भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कि अखिलेश ने कहा कि भाजपा वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पर काम कर रही है। इस नीति के तहत कई बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं, जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने आजम खान, गायत्री प्रजापति और रामाकांत यादव जैसे नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाकर परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सारथी ऐप के माध्यम से नॉर्थ कोरिया की तरह सरकार निगरानी के नाम पर लोगों की प्राइवेसी में दखल दे रही है।