ASIA CUP T20: मैच बॉयकॉट के बीच भारत का मुकाबला आज पाकिस्तान से, मजबूत नजर आ रही Indian Team
भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही थी;
नई दिल्ली। दुबई में खेले जा रहे एशिया कप T 20 टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से आज होने वाला है। भारत की टीम मजबूत नजर आ रही है। मैच जीतने के लिए दोनों टीमों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। पाकिस्तान की टीम भी नए खिलाड़ियों से भरी हुई है।
1 साल में दूसरी बार दोनों टीम आमने-सामने होगी
इस वर्ष दूसरी बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए फैंस को इंतजार रहता है। इस वर्ष दूसरी बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ होंगी। इससे पहले इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी दोनों देशों के बीच मुकाबला हुआ था। दिलचस्प बात है कि पिछली बार भी भारत और पाकिस्तान ने दुबई में मैच खेली थी और एक बार फिर यह मैदान इस महामुकाबले की तैयारी में है।
भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्रबल दावेदार होगी। कुछ महीनों में सीमा पर बढ़े तनाव के बावजूद इस मुकाबले को लेकर किसी तरह की हाइप नहीं है और भारत में इस मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही है। इन सब चीजों के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस मैच के लिए कमर कस ली है।