बिहार चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले सीएम नीतीश ने मेट्रो का दांव खेला! पहले फेज की मेट्रो इस रूट पर दौड़ेगी, किराया होगा इतना
पटना। बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दांव खेला है। जहां बिहारवासी काफी लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे थे तो वहीं अब पटना मेट्रो का इंतजार खत्म हो गया है। सीएम नीतीश ने आज (सोमवार) पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक पहले फेज की मेट्रो के परिचालन का उद्घाटन किया गया है।
तीन स्टेशनों के बीच संचालित होगी मेट्रो
फिलहाल यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच संचालित होगी। पटना मेट्रो रेल कार्पोरेशन (पीएमआरएल) की तरफ से परिचालन की पूरी तैयारी कर ली गई थी।
मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी
इस दिन उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखी। वहीं शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। वहीं आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपये, वहीं न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का किराया 30 रूपये तय किया गया है। यानी पटना मेट्रो का फिलहाल न्यूनतम किराया 15 रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये रहेगा।
रोजाना मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी
पहले चरण में तो यह मेट्रो आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ रोड तक चलेगी। अभी इसका परिचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो मिलेगी। रोजाना मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी। इमरजेंसी में बटन दबाने पर यात्री सीधे मेट्रो रेल के ड्राइवर से बात कर सकेंगे और सीसीटीवी फुटेज भी कंट्रोल रूम में भेजी जाएगी। प्रत्येक कोच में कुल 138 सीटें हैं और उसमें 945 यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की व्यवस्था है।