सीजेआई बीआर गवई ने की कपिल सिब्बल की तारीफ, जानें जस्टिस बेला त्रिवेदी फेयरवेल मामले से क्या है कनेक्शन

विदाई समारोह आयोजित नहीं करने पर सीजेआई ने बार एसोसिएशन के प्रति नाराजगी जाहिर की है।;

Update: 2025-05-17 07:30 GMT

नई दिल्ली। रिटायर्ड जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी के लिए विदाई समारोह आयोजित नहीं करने पर भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के फैसले की निंदा की।

सीजेआई ने जाहिर की नाराजगी

दरअसल, विदाई समारोह आयोजित नहीं करने पर सीजेआई ने बार एसोसिएशन के प्रति नाराजगी जाहिर की है। जस्टिस त्रिवेदी और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की सदस्यता वाली औपचारिक बेंच की अध्यक्षता करते हुए सीजेआई ने कहा कि मुझे खुले तौर पर इसकी निंदा करनी चाहिए, क्योंकि मैं स्पष्ट रूप से बोलने में विश्वास करता हूं। एसोसिएशन को ऐसा रुख नहीं अपनाना चाहिए था।

कपिल सिब्बल की तारीफ की

इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता और एससीबीए अध्यक्ष कपिल सिब्बल और उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव की कार्यवाही के दौरान उपस्थिति के लिए तारीफ भी की। सीजेआई ने कहा कि निकाय द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव के बावजूद वे यहां आए इसलिए वह कपिल सिब्बल और रचना श्रीवास्तव की सराहना करते हैं।

बता दें कि परंपरा के मुताबिक रिटायर्ड जजों को एससीबीए सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त जजों के लिए विदाई समारोह आयोजित करता है। लेकिन जस्टिस त्रिवेदी के मामले में एक असाधारण निर्णय लिया गया।

Tags:    

Similar News