लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को 2 दिनों की राहत, इस दिन होगा आरोप तय
नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों को दो दिनों की राहत फिर मिल गयी है। आज लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ चर्चित लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली की अदालत में अहम सुनवाई हुई। मामले में चार्ज फ्रेमिंग पर कोर्ट ने फैसला दो दिनों के लिए टाल दिया। अगली सुनवाई 10 दिसम्बर को होगी।
आरोप तय करने संबंधी अपने फैसले को टाल दिया था
वहीं सीबीआई को कोर्ट ने सभी अभियुक्तों की अद्यतन स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से जुड़े जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोप तय करने संबंधी अपने फैसले को टाल दिया था।