मनरेगा को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, 'जी राम जी' बिल आज होगा पेश

Update: 2025-12-16 06:16 GMT

नई दिल्ली। मनरेगा का नाम बदले जाने पर विपक्ष लोकसभा में हंगामा कर रहा है। विपक्ष का मानना है कि महात्मा गांधी के नाम को मिटाने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार आज MNREGA की जगह पर एक नया बिल लाने की तैयारी कर रही है। इस बिल के जरिए सरकार नया रोजगार गारंटी कानून बनाने जा रही है जो मनरेगा की जगह लेगा। इसमें 125 दिन रोजगार की गारंटी होगी जबकि मनरेगा में 100 दिन रोजगार की गारंटी होती थी।

मनरेगा और जी राम जी में क्या है अंतर?

अगर मनरेगा और जी राम जी में तुलना करें तो मनरेगा में 100 दिन गारंटी का प्रावधान है जबकि नए बिल में 125 दिन रोजगार की गारंटी है। मनरेगा में 15 दिनों में मजदूरी भुगतान का प्रावधान था जबकि नए कानून में हर हफ्ते मजदूरी भुगतान का प्रावधान। पहले खर्च सिर्फ केंद्र उठाती थी। अब 10 से 40 प्रतिशत तक राज्यों को देना होगा। बुआई और कटाई के समय 60 दिनों तक रोजगार नहीं मिलेगा ताकि खेती के लिए मजदूर उपलब्ध हों। नए बिल पर समाजवादी पार्टी सवाल उठा रही है।

विपक्ष कर रहा 'जी राम जी' बिल का विरोध?

बता दें कि कांग्रेस पार्टी जी राम जी बिल का विरोध कर रही है और कह रही है कि महात्मा गांधी के नाम को मिटाने की कोशिश की जा रही है। तो वहीं, अखिलेश यादव कह रहे हैं कि सिर्फ नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। बीजेपी सिर्फ नाम बदलकर दूसरे के काम को अपना बताती है।

Tags:    

Similar News