प्रभास की 'द राजा साब' का जादू! दमदार ओपनिंग से साल की दो बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे, जानें कितनी की कमाई

Update: 2026-01-10 06:29 GMT

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर 5 दिसंबर को रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर का सिक्का चल रहा है। बता दें कि फिल्म 35 दिनों बाद भी खूब कमाई कर रही है। लेकिन अब लग रहा है कि धुरंधर का राज खत्म होने वाला है। दरअसल प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हैरानी की बात यह है कि पहले दिन ही फिल्म ने भारत में 50 करोड़ पार और वर्ल्डवाइड 90 करोड़ की कमाई हासिल की है।

'द राजा साब' ने 'धुरंधर'- 'छावा' को पछाड़ा

'द राजा साब' ने साल 2025 में आई छावा और धुरंधर के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है। बता दें कि 'द राजा साब' ने पहले दिन 54.15 करोड़ और प्री सेल में 9 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके बाद इसके ओपनिंग डे की कमाई 63.3 करोड़ हो गई है। इसी के साथ इसने छावा के 31 करोड़ और धुरंधर के 28 करोड़ की ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा

बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट के बाद अब इसका सीक्वल भी कंफर्म हो गया है। मेकर्स ने फिल्म की आखिर में इसका सीक्वल 'राजा साब 2: सर्कस 1935' अनाउंस किया है।

Tags:    

Similar News