Ram Mandir flag hoisting: राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में आंशिक बदलाव! पीएम मोदी नहीं करेंगे इस बार हनुमानगढ़ी के दर्शन

हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने बताया कि हनुमानगढ़ी में पीएम के आगमन की कोई सूचना नहीं है, पहले उन्हें हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए आना था।;

Update: 2025-11-24 07:42 GMT

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। बता दें कि तैयारियां इतनी भव्य हैं कि कई देशों से फूल मंगाए गए हैं। वहीं आज से ही मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। ऐसे में कल पीएम मोदी भी रामनगरी में आगमन करने वाले हैं। जिसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कार्यक्रम में आंशिक बदलाव के चलते पीएम मोदी इस बार हनुमानगढ़ी दर्शन करने नहीं जाएंगे।

हनुमानगढ़ी के पुजारी ने बताई बात

दरअसल हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने बताया कि हनुमानगढ़ी में पीएम के आगमन की कोई सूचना नहीं है, पहले उन्हें हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए आना था। जिसके बाद पीएम मोदी हनुमानगढ़ी दर्शन करने के लिए नहीं जाएंगे।

आज से ही मेहमानों का आगमन हुआ शुरू

जानकारी के मुताबिक मेहमानों का आगमन आज से ही शुरू हो गया है। कारसेवक पुरम व तीर्थ क्षेत्र पुरम में मेहमानों की सुविधा के लिए कार्यालय भी खोल दिए गए हैं। अवध, काशी, गोरक्ष व कानपुर प्रांत के अलग-अलग कार्यालय बनाए गए हैं। बता दें कि मेहमानों को इन कार्यालयों से हर जरूरी जानकारी व सुविधा के लिए मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। साथ ही मेहमानों के बैठने के लिए बनाए गए ब्लॉकों की संख्या 15 से बढ़ाकर 19 कर दी गई है। आठ स्थानों पर भोजनालय का शुभारंभ किया गया है।

Tags:    

Similar News