रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी ने साउथ इंडस्ट्री में रखा कदम, इसी साल बॉलीवुड में हुई थी एंट्री, जानें किस फिल्म में आएंगी नजर

Update: 2025-11-18 07:28 GMT



मुंबई। बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में एक राशा थडानी ने इसी साल इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन रवीना टंडन की लाडली अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा साउथ में पैर आजमाने जा रही है। दरअसल, इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है।


दरअसल, जिसमें वह साउथ सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता के भतीजे संग रोमांस फरमाती हुई दिखाई देंगी। अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी और अभिनेत्री राशा थडानी ने इस साल फिल्म आजाद से अभिनेता अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था।

हालांकि, उनकी पदार्पण फिल्म कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई। अब राशा तेलुगु फिल्मों में भी कदम रखने के लिए तैयार हैं। वह अभिनेता महेश बाबू के भतीजे जय कृष्ण घट्टामनेनी के साथ तेलुगु सिनेमा में पदार्पण करेंगी।

जय कृष्ण की भी यह पहली तेलुगु फिल्म होगी। वह इससे अपने अभिनय सफर की शुरूआत करेंगे। सोमवार को एक पोस्टर जारी करते हुए तेलुगु सिनेमा में राशा के पदार्पण की आधिकारिक घोषणा हुई।

इस फिल्म का निर्देशन अजय भूपति कर रहे हैं। फिल्म को अस्थायी शीर्षक एबी4 दिया गया है। राशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि नई शुरुआत, अंतहीन आभार, आप सभी के प्यार से मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं।

इस तरह से राशा थडानी ने साउथ सिनेमा में एंट्री लेने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। बता दें कि एक एक्ट्रेस के तौर पर करियर की शुरुआत में साउथ मूवीज में काम करना एक बड़े अवसर की तरह देखा जाता है, जो फिलहाल राशा को मिल गया है।

फिल्म आजाद कमर्शियल तौर पर बेशक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन मूवी में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। जिसके चलते उनके पास कई मूवीज के ऑफर आए, जिनमें अभिनेता अभय वर्मा संग उनकी अगली बॉलीवुड मूवी Laikey Laikaa का नाम भी शामिल है।

Tags:    

Similar News